
CG BREAKING: Armed forces man killed his wife, created a stir
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान ने की अपने ही पत्नी की हत्या, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान का तीन साल से युवती से प्रेम प्रसंग दोनो का रिस्ता आगे चल कर विवाह में बदल गया था। एक माह पूर्व ही सात जन्मों के बंधन में बंधने एक – दूसरे से विवाह कर लिया। तीन साल तक एक दूसरे से प्रेम करते रहे। एक माह पूर्व ही दोनों का हुआ था।
छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान सुकमा में पदस्थ है। सुकमा में पदस्थ सीएएफ जवान ने खुद थाना जा कर छह मार्च को पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सीएएफ जवान जानकारी के अनुसार दो मार्च को हत्या करने के बाद जवान ने छह मार्च को पत्नी की गुमशुदगी की कराई थी रिपोर्ट दर्ज,आरोपित सीएएफ जवान को मैनपाट पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो मार्च को सीएएफ जवान ने हत्या कर मैनपाट मछली नदी घाटीपथना में पत्नी के शव को छिपा दिया था। मैनपाट थाना क्षेत्र का मामला।