CG BIG NEWS: Elephants crushed the young man to death, created havoc in the area
धमतरी। धमतरी में हाथियों का आतंक जारी है। हाथी ने फिर एक युवक को कुचलकर मार डाला। घटना उत्तर सिंगपुर इलाके के बोरसी शराब दुकान के पास की है। इधर सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
जानकारी के मुताबिक घटना बीते मंगलवार यानी होलिका दहन वाले रात की बताई जा रही है। मृतक युवक का किसुन ध्रुव है।जो साल्हेभाट का निवासी था। इस मामले में उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी सुनील खोबरागड़े ने बताया की घटना मंगल वार रात की है। मैं खुद मंगलवार रात को वहाँ गया था। और लोगों को अलर्ट किया था की यहाँ से कुछ दूरी पर हाथी की मौजूदगी है।
बता दे की बीते दिनों मगरलोड इलाके के चारभाठा में हाथियों ने सो रहे युवक को पटक -पटकर मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद लोगों में काफी दहशत देखा जा रहा था। अब फिर हाथी ने एक युवक को रौंदकर मार डाला..

