NIA की आठ राज्यों में छापामारी में बिश्नोई गैंग के 6 आरोपी गिरफ्तार

Date:

वेब डेस्क।  राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने छापामारी के बाद खालिस्तानी और गैंगस्टर नेटवर्क का खुलासा किया है। एनआईए ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया और गोल्डी बराड़ के लिए काम करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने लकी खोखर, लखवीर सिंह, हरप्रीत, दलीप बिश्नोई, सुरिंदर और हरि ओम को गिरफ्तार किया है। बता दें कि एनआईए ने मंगलवार को 8 राज्यों के 76 ठिकानों पर छापेमारी की थी। एजेंसी ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, एमपी, गुजरात और महाराष्ट्र में कार्रवाई की।

बता दें कि सितंबर के पहले हफ्ते में तीन एफआइआर दर्ज करने के बाद ये एनआईए ने पांचवी छापेमारी की। एजेंसी ने इस दौरान बड़ी संख्या में डिजिटल उपकरण, कारतूस, नौ पिस्तौल और राइफल के साथ ही 2.3 करोड़ कैश बरामद किया है। जेलों में बंद गैंगस्टरों से पूछताछ और सुबूतों के आधार पर एनआईए ने रेड का फैसला किया था।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related