Trending Nowशहर एवं राज्य

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आंकड़ों के जरिए धान के समर्थन मूल्य पर केंद्र सरकार को घेरा,

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्ववर्ती यूपीए और वर्तमान एनडीए सरकार के दौरान धान के समर्थन मूल्य में हुई वृद्धि की तुलना करते हुए वर्तमान सरकार को किसान विरोध करार दिया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘किसान विरोधी भाजपा’ हैशटैग के साथ किए अपने ट्वीट में बताया कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में धान का समर्थन मूल्य 560 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 1310 रुपए किया गया था, यह वृद्धि लगभग 134 प्रतिशत है. वहीं एनडीए के कार्यकाल में 1360 रुपए से लेकर 2040 रुपए किया गया है.

Share This: