CG BREAKING : भाजपा नेता की संदिग्ध स्थिति में मिली लाश, मृतक था विधायक टिकट का दावेदार, इलाके में सनसनी

Date:

CG BREAKING: BJP leader’s dead body found in suspicious condition, the deceased was a claimant for MLA ticket, sensation in the area

जगदलपुर। भाजपा नेता की संदिग्ध स्थिति में लाश मिली है। ग्रामीण इसे हत्या बता रहे हैं, जिसे एक्सीडेंट का शक्ल दिया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है। मृत भाजपा नेता का नाम बुधराम करटाम बताया जा रहा है। भाजपा नेता बुधराम किलेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है। भाजपा में सांगठनिक रूप से सक्रियता को देखते हुए बुधराम को चित्रकोट विधानसभा के लिए भाजपा से टिकट का दावेदार भी बताया जा रहा है।

भाजपा जिला मंत्री व चित्रकोट विधानसभा सीट के प्रबल दावेदार बुधराम करटाम की मौत को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है। भाजपा ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस व फोरेंसिक टीम शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डिमरापाल अस्पताल गयी है, जहां रिपोर्ट के बाद ही पुलिस कुछ कहने की बात बता रही है। कोड़ेनार थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है।

घटना को लेकर पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप ने बताया कि मृतक का जूता शव से करीब आधा किलोमीटर दूर मिला है, जबकि शव उससे काफी दूर पुलिया के नीचे मिली है। ग्रामीणों को आशंका है कि उसकी हत्या हुई है। शव की परिस्थिति देखकर भी ऐसा ही शक लग रहा है। कुछ लोग इसे एक्सीडेंट भी बता रहे हैं। हालांकि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगा।

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

लाल किला ब्लास्ट के बाद Air India की इस फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप

नई दिल्ली: गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली आ रही...

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...