Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 2 साल की बच्ची से बलात्कार, खून से लथपथ मिली मासूम, मालकिन की बेटी पर दरिंदे की नजर हुई खराब

CG BREAKING: Rape of 2-year-old girl, innocent found soaked in blood

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक घिनौनी वारदात की खबर सामने आई है। दो साल की मासूम बच्ची से रेप करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह घटना रतनपुर थाना क्षेत्र का है।

दरसअल, आरोपी युवक पीड़िता की मां की दुकान में काम करता था। वह दुकान मालिक की बेटी को घर से दुकान लाने गया था। घर में अकेला पाकर युवक ने उनके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मासूम की माँ ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर किया गया।

घर में अकेली थी बच्ची

मिली जानकारी के अनुसार, रतनपुर क्षेत्र में रहने वाली 30 वर्षीय महिला दुकान चलाती है। दुकान में 22 वर्षीय शिवमंगल सूर्यवंशी काम करता था। महिला ने शिवमंगल से कहा कि उसकी बेटी घर में है। उसे घर भेजा और बच्ची को लेकर दुकान आने के लिए कहा। महिला के कहने पर युवक घर पहुंचा। जहां दो साल की बच्ची को अकेली देखकर आरोपी शिवमंगल की नीयत बिगड़ गई। मौका पाकर वह मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। दुष्कर्म करने के बाद वह बच्ची को छोड़कर भाग गया।

गंदी हरकत करते भाई ने देखा

बच्ची के साथ गलत हरकत करते हुए उसके भाई ने देख लिया। वह तत्काल दुकान पहुंचा और अपनी मां को इस घटना की जानकारी दी। जब तक महिला घर पहुंची तो आरोपी युवक भाग गया था। वहीं, बच्ची घर में रो रही थी। इसके बाद महिला बच्ची को लेकर थाने पहुंची। जहां पुलिस ने बच्ची को अस्पताल भेजा। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी शिवमंगल सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया है।

माँ का टूटा भरोसा

पीड़िता की माँ ने बताया कि, आरोपी शिवमंगल उसकी दुकान में पहले काम करता था। लेकिन, वह पिछले तीन माह से काम पर नहीं आ रहा था। बीते शनिवार से ही वह काम पर आना शुरू किया था। महिला दुकान में अकेली थी। इसलिए, वह अपनी बच्ची को घर में अकेली छोड़ने के बजाए दुकान लाने के लिए आरोपी को घर भेजा था। लेकिन, महिला को क्या पता था कि आरोपी की नीयत बच्ची को अकेली देखकर बिगड़ जाएगी।

 

 

 

 

 

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: