BOLLYWOOD NEWS : क्या कार्तिक आर्यन और कृति सैनन ने रचा ली शादी? वीडियो देखकर कंफ्यूज हुए यूजर्स

Date:

BOLLYWOOD NEWS: Did Karthik Aryan and Kriti Sanon get married? Confused users after watching the video

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म शहजादा का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च कर दिया गया है, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया. इस मूवी में कृति सैनन भी नजर आएंगी. अब दोनों सितारों ने रिलीज से पहले फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है. इस कड़ी में कार्तिक आर्यन और कृति सैनन जालंधर के लवली यूनिवर्सिटी पहुंच गए, जहां पर दोनों स्टार्स ने फैंस के साथ लोहड़ी सेलिब्रेट किया. कार्तिक ने इस सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस कंफ्यूज हो गए कि क्या दोनों ने शादी कर ली है.

कार्तिक आर्यन ने शेयर किया वीडियो –

कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक्टर और कृति सैनन का स्वागत किया जाता है. इसके बाद दोनों सितारे परफॉर्मर्स के साथ डांस भी करते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा, ‘शहजादा की तरफ से लोहड़ी की लख-लख बधाइयां. पंजाब में मेरी पहली लोहड़ी सेलिब्रेशन’.

वीडियो देखकर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस –

इस सेलिब्रेशन वीडियो को देखकर फैंस कंफ्यूज हो गए क्योंकि इसमें कार्तिक आर्यन और कृति सैनन न्यूली मैरिड कपल की तरह लग रहे हैं. अब वीडियो पर फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा लग रहा है कि मिस्टर और मिसेज आर्यन शादी के बाद अपने रिश्तेदारों से मिल रहे हैं’. दूसरे ने कमेंट किया, ‘पहले के तीन सेकेंड देखकर मुझे ऐसा लगा कि आप दोनों ने शादी कर ली है’. एक और यूजर ने कमेंट किया, ‘मुझे लगा शादी होने जा रही है’.

इस दिन रिलीज होगी ‘शहजादा’ –

बता दें कि कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की ‘शहजादा’ का निर्देशन रोहित धवन ने किया है. ये अल्लू अर्जुन की फिल्म Ala Vaikunthapurramloo का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. ‘शहजादा’ में कार्तिक आर्यन और कृति सैनन के अलावा मनीषा कोइराला, रॉनित रॉय, राजपाल यादव और सचिन खेडकर जैसे सितारे नजर आएंगे. ये मूवी सिनेमाघरों में 10 फरवरी, 2023 को दस्तक देगी.

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

‘तमिलनाडु में हिंदी का वर्चस्व कभी नहीं होगा’ — भाषा शहीद दिवस पर स्टालिन का केंद्र को दो टूक संदेश

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK)...

BREAKING NEWS: ‘लालू युग’ का आधिकारिक अंत, तेजस्वी यादव संभालेंगे RJD की कमान

BREAKING NEWS: पटना। बिहार की प्रमुख पार्टियों में से...

SIR Controversy: नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र, जानिए क्या है पूरा मामला

SIR Controversy: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ...