RAID BREAKING : सचिवालय में डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर CBI की छापेमारी

RAID BREAKING: CBI raid on Deputy CM Manish Sisodia’s office in Secretariat
नई दिल्ली। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के दिल्ली सचिवालय स्थित दफ्तर पर सीबीआई ने छापा मारा है। छापेमारी को लेकर डिप्टी सीएम की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मेरे खिलाप न कुछ मिला है न मिलेगा।
सिसोदिया लिखते हैं कि आज फिर CBI मेरे दफ़्तर पहुंची है, उनका स्वागत है। इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ़्तर में छापा मारा, लॉकर तलशे, मेरे गांव तक में छानबीन करा ली। मेरे खिलाफ न कुछ मिला है न मिलेगा क्योंकि मैंने कुछ गलत किया ही नहीं है। ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है।