Trending Nowशहर एवं राज्य

TERRORIST ATTACK BREAKING : राजौरी के धाँगरी में IED ब्लास्ट, 5 गंभीर रूप से घायल, बच्चें भी शामिल

TERRORIST ATTACK BREAKING: IED blast in Rajouri’s Dhangari, 5 seriously injured, including children

जम्मू कश्मीर के राजौरी में सोमवार को आईडी ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट में तीन लोग जख्मी हुए हैं. बताया जा रहा है कि धांगरी में जिस वक्त ये ब्लास्ट हुआ, उस वक्त वहां रविवार को हुए आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा था. रविवार को आतंकियों ने राजौरी में चार लोगों पर फायरिंग कर हत्या कर दी थी.

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के राजौरी और श्रीनगर के जदीबल इलाके में रविवार देर शाम आतंकियों ने हमला किया था. आतंकवादियों ने राजौरी में हिंदू परिवारों पर फायरिंग की थी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही 7 लोग घायल हुए हैं.

हिंदू परिवार को बनाया गया निशाना –

जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने ये गोलीबारी राजौरी के धांगरी इलाके में की. आतंकियों ने पहले परिवार से आधार कार्ड मांगा, फिर उनकी पहचान कर गोलीबारी की. पुलिस ने बताया कि करीब 7:15 बजे हायर सेकेंड्री स्कूल, डांगरी के पास गोलीबारी की घटना हुई. जिसमें एक महिला और एक बच्चे समेत एक हिंदू परिवार के 7 लोग घायल हो गए. बाद में सतीश समेत 4 लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य का इलाज जीएमसी राजौरी में चल रहा है. घटना अपर डांगरी गांव की है. करीब 50 मीटर की दूरी पर अलग-अलग तीन घरों में फायरिंग की गई.

इस आतंकी घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई. स्थानीय लोगों ने हमले के विरोध में राजौरी शहर में सोमवार को पूर्ण बंद की अपील की थी. इसी को लेकर सोमवार को धांगरी में प्रदर्शन हो रहा था. तभी ये आईडी ब्लास्ट हो गया.

Share This: