Trending Nowशहर एवं राज्य

CG ACCIDENT BREAKING : आरक्षक व पत्नी की मौत, भीषण सड़क हादसे में खत्म फलता फूलता परिवार …

CG ACCIDENT BREAKING: constable and wife died, a flourishing family ended in a horrific road accident …

रायपुर। सड़क हादसे में आरक्षक और उसकी पत्नी की मौत हो गई। मृतक आरक्षक धमतरी के केरेगांव थाना में पदस्थ था। आरक्षक अपनी पत्नी के साथ बिलासपुर से धमतरी लौट रहा था। घटना अभनपुर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, थाना केरेगाव में पदस्थ आरक्षक 432 विजय राजपूत 26 नवम्बर एक दिन की छुट्टी लेकर अपने परिवार के साथ कार से शादी समारोह में सम्मिलित होने बिलासपुर गया था।

बिलासपुर से वापस आते समय अभनपुर निमोरा के पास रायपुर रोड में पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में मौके पर ही कांस्टेबल की पत्नी की मौत हो गई। वहीँ आरक्षक विजय राजपूत के दोनों पैर व शरीर में गंभीर चोट लगने के कारण मसीह अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान आरक्षक विजय राजपूत की मौत हो गई। इधर इस घटना के बाद परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।

Share This: