CG BREAKING : 2 शिक्षकों की हालत गंभीर, छात्रों के साथ भोरमदेव पिकनिक जा रही थी स्कूल बस, मची चीख पुकार

Date:

CG BREAKING: Condition of 2 teachers critical, Bhoramdev was going for a picnic with the students.

कबीरधाम। स्कूली बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। ये हादसा उस वक्त हुआ, जब छात्रों के साथ स्कूल के शिक्षक पिकनिक मनाने के लिए जा रहे थे। घटना कवर्धा के लोहारा की बतायी जा रहा है। स्कूली बस खैरागढ़ के डेल्टा इंगलिश मिडियम स्कूल की बतायी जा रही है। ये बस लोहारा थाना क्षेत्र के तालपुर में दुर्घटनाग्रस्त हुई। जानकारी के मुताबिक पिकनिक के लिए स्कूली बच्चों को लेकर शिक्षक स्कूल की बस के साथ भोरमदेव जा रहे थे। इसी दौरान लोहारा थाना क्षेत्र के तालपुर में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

जानकारी के मुताबिक स्कूल बस की रफ्तार काफी तेज थी, जिसकी वजह से स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस घटना में 7 शिक्षक घायल हो गये हैं। घायल शिक्षकों में दो टीचर की हालत गंभीर है। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी। स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू किया गया।

स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचा। पहले घायलों को लोहारा स्वस्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां शिक्षकों की हालत गंभीर देख, उन्हें जिला अस्पताल में रेफर किया गया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CMHO के निलंबन कार्रवाई से भड़के कर्मचारी, संभाग स्तरीय घेराव का ऐलान

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में मुख्य चिकित्सा एवं...