नथियानवागांव में होगा विधायक मनोज मंडावी का अंतिम संस्कार

Date:

रायपुर। विधानसभा उपाध्यक्ष भानुप्रतापपुर विधायक मनोज मंडावी का आज तड़के निधन हो गया। वे चारामा से रायपुर आते वक्त धमतरी में रूके हुए थे। सुबह बठेना अस्पताल ले जाते ही डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।उनका अंतिम संस्कार कांकेर जिले के नथियानवागांव में दोपहर बाद होगा। सीएम भूपेश बघेल अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते है. राजनितिक सफर – 2018 चुनाव में 26693 वोटों से की थी जीत दर्ज। 14 नवंबर 1964 को साधारण परिवार में जन्म हुआ था। 1998 में पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे। 2000 में राज्य की पहली जोगी सरकार में राज्यमंत्री गृह, जेल, परिवहन, लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन बनाए गए थे। 2013 और 2018 में लगातार दो बार जीत कर विधानसभा पहुंचे थे। पीसीसी अध्यक्ष ने गहरा दुख जताते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया है । उनके निधन से कांग्रेस ने असीम सम्भावनाओं से भरा अपना कर्मठ नेता खो दिया। वे आदिवासी समाज की मजबूत आवाज थे उनका इस तरह जाना हृदय विदारक है। ईश्वर उनके परिजनों को इस वज्राघात को सहने की शक्ति दे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related