प्रेस क्लब डोंगरगढ़ ने खालसा पब्लिक स्कूल डोंगरगढ़ के अध्ययनरत छात्रों के सफलता पर बच्चों सहित स्कूल प्रबंधन को दी बधाई
डोंगरगढ़. यहाँ अध्ययनरत बच्चों ने एवं के लिए प्री एक्जाम पास कर मेडिकल कॉलेज एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के चयनित अभ्यर्थियों में से हैं। इन्ही परीक्षा के लिए लोग अपने बच्चों को कोटा जैसे कोचिंग संस्थानों में भेजते हैं, जहाँ लाखों की खर्चा करते है। डोंगरगढ़ के खालसा पब्लिक स्कूल में रेगुलर शिक्षा के अतिरिक्त कोई अन्य संस्थानों में कोचिंग नहीं किये हैं। बधाई देने वालो में प्रेस क्लब के अध्यक्ष सोन कुमार सिन्हा,कोसाध्यक्ष प्रणय अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशोर परमार, सचिव अभिलाष देवांगन,कामेश्वर साहू,सोमेश्वर सिन्हा,दिनेश निषाद,निमिष अग्रवाल, सप्रेम जैन,निर्मल महोबिया, तिलक माण्डवी,केशव साहू,गोर्वधन सिन्हा,जयदीप सिंह,राजू मस्करे, भागवत नामदेव,सहित अन्य लोगो ने बधाई दी