Trending Nowशहर एवं राज्य

GYANVAYAPI DECISION BREAKING : हिंदू पक्ष में वाराणसी कोर्ट का फैसला, श्रृंगार गौरी ज्ञानव्यापी पर होगी सुनवाई

GYANVAYAPI DECISION BREAKING: Varanasi court’s decision in Hindu side, hearing will be held on Shringar Gauri Gyanwide

वाराणसी। श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी मामले में वाराणसी कोर्ट ने हिंदू पक्ष के हक में फैसला सुनाया है। वही, मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया गया है। इस मामले में अगली सुनवाई 12 सितंबर को होगी।

वाराणसी कोर्ट ने कहा कि ज्ञानवापी व श्रृंगार गौरी मामला सुनने लायक है। वही, 1991 पूजा कानून इसमें लागू नहीं होता। पूजा वाली अर्जी पर आगे सुनवाई की जाएगी।

 

 

Share This: