भिलाई में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, नौकरी के बहाने बुलाकर उनसे करा रहे थे गंदा काम

Date:

भिलाई : पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। आरोपी दूसरे राज्यों की लड़कियों को नौकरी देने के बहाने भिलाई बुलाता था, और फिर इसके बाद होटल में रखकर उनसे दबाव पूर्वक देह व्यापार कराया जाता था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक भिलाई के लैंडमार्क होटल में जिस्मफरोशी का गोरख धंधा चल रहा था, पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए होटल के मैनेजर और दलाल को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पीटा एक्ट, बंधक बनाने, पाक्सो एक्ट और आइटी एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की है।

बता दें पुलिस को इस मामले की जानकारी इन लड़कियों में शामिल एक नाबालिग से हुई। दरसअल इन लड़कियों में एक नाबालिग है। उसी नाबालिग किशोरी ने रात में पुलिस को फोन कर मदद मांगी। जिस पर पुलिस ने रात में ही होटल पर दबिश देकर दोनों लड़कियों को रेस्क्यू किया और होटल के मैनेजर व दलाल को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने दावा किया है कि लड़कियां उत्तर प्रदेश और लखनऊ से लाई गई थी और उन्हें यहां पर बंधक बनाकर उनसे जबरदस्ती वीडियो बनाकर देह व्यापार कराया जा रहा था।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related