Trending Nowशहर एवं राज्य

राजधानी में कल निकलेगी झांकियां, भारी वाहनों का शहर के भीतर प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित, यहां देखिए ट्रैफिक प्लान

रायपुर: राजधानी में 11 सितंबर यानी रविवार को गणेश विसर्जन के लिए झांकी निकालेगी जाएगी। इसे देखते हुए पुलिस, प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा विशेष तैयारियां शुरू हो चुकी है। वहीं झांकियों के दौरान सुगम एवं सुरक्षित यातायात संचालन के लिए यातायात पुलिस द्वारा भारी वाहनों का शहर के भीतर प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित करते हुए कई मार्गों में दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित किया गया है।

दुर्ग भिलाई की ओर से आवागमन करने वाले वाहन चालक – टाटीबंध से आश्रम तिराहा होकर चौबे कॉलोनी से तेलघानी नाका, रेलवे स्टेशन चौक से फाफाडीह चौक होकर शास्त्री चौक और रिंग रोड क्र 01 से पचपेढ़ी नाका या तेलीबांधा चौक से शहर के भीतर आवागमन कर सकते हैं।

बिलासपुर की ओर से आवागमन करने वाले वाहन चालक- फाफाडीह चौक से शास्त्री चौक या फाफाडीह चौक से रेलवे स्टेशन चौक, तेलघानी नाका चौक होकर आश्रम तिराहा से टाटीबंध चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।

वहीं महासमुंद की ओर से आवागमन करने वाले वाहन चालक – तेलीबांधा चौक से शास्त्री चौक होकर शहर के भीतर आवागमन कर सकते हैं। धमतरी की ओर से आवागमन करने वाले वाहन चालक – पचपेढ़ी नाका चौक से कालीबाड़ी चौक होकर शहर के भीतर आवागमन कर सकते हैं।

पुलिस द्वारा झांकी के दौरान व्यवस्था बनाने के लिए किसी भी प्रकार के अस्त्र शस्त्र लाठी डंडे एवं विस्फोटक सामग्रियों को प्रतिबंधित किया गया है। पूरे रूट में सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होने पर यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9479191234 कंट्रोल रूम 9479191099,112 पर संपर्क किया जा सकता है।

Share This: