BABA VENGA PREDICTION : भारतीयों को डरा देगी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, 2023 में पृथ्वी पर बड़ा खतरा !

Date:

BABA VENGA PREDICTION: Baba Venga’s prediction will scare Indians, there is a big danger on earth in 2023!

डेस्क। बुल्गारिया में जन्मीं बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां अब तक सच साबित हो चुकी हैं. अक्सर उनकी भविष्यवाणियों की चर्चा अक्सर होती रहती है. बाबा वेंगा ने आज से 111 साल पहले ही ये भविष्यवाणियों कर दी थी, जिसको लेकर दुनियाभर में डर का माहौल है. बता दें कि बाबा वेंगा ने साल 2022 के लिए कई भविष्यवाणियां की थीं, जिनमें से अब तक 2 सच हो चुकी हैं, जिसके बाद अब 2023 की भविष्यवाणियों की चर्चा हो रही है.

2023 में बदल जाएगी पृथ्वी की कक्षा –

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के अनुसार, साल 2023 में पृथ्वी की कक्षा बदल जाएगी, जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. इसके अलावा साल 2028 में एस्ट्रोनॉट शुक्र ग्रह की यात्रा करेंगे. बाबा वेंगा के भविष्यवाणी के पूर्वानुमान के मुताबिक, साल 2046 में ऑर्गन ट्रांसप्लांट की मदद से लोग 100 से ज्यादा साल तक जीवित रह पाएंगे.

इस साल भारत में भुखमरी आने की भविष्यवाणी –

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में बताया था कि साल 2022 में दुनियाभर में तापमान में गिरावट आएगी और इस वजह से टिड्डियों का प्रकोप बढ़ जाएगा, जो भारत पर भी हमला करेगा. इस वजह से फसलों को गंभीर नुकसान होगा और अकाल जैसी की स्थिति पैदा हो सकती है. इसके अलावा भारत में भीषण भुखमरी की स्थिति आ सकती है.

इस साल 2 भविष्यवाणियां हो चुकी हैं सच –

बाबा वेंगा ने साल 2022 के लिए कुल 6 भविष्यवाणी की थी, जिनमें से अब तक 2 सच साबित हो चुकी हैं. बाबा वेंगा ने ऑस्ट्रेलिया के अलावा कुछ एशियाई देशों में बाढ़ को लेकर भविष्यवाणी की थी और ऑस्ट्रेलिया में बाढ़ जैसी स्थिति आ चुकी हैं, जबकि पाकिस्तान में बाढ़ की वजह से 1 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कई शहरों में पानी की कमी की भविष्यवाणी की थी और पुर्तगाल में पानी की कमी है, जबकि इटली में सूखा देखने को मिल रहा है.

क्या अब सच होंगी 2022 की अन्य 4 भविष्यवाणियां –

बाबा वेंगा ने साल 2022 में साइबेरिया से एक नया घातक वायरस पैदा होने की भविष्यवाणी की थी. इसके साथ ही बाबा वेंगा ने एलियन हमले, टिड्डियों के आक्रमण और वर्चुअल रिएलटी में वृद्धि की भी भविष्यवाणी की थी.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

पुलिस प्रमोशन SOP हाईकोर्ट ने किया निरस्त:  नया SOP अब तक नहीं,  डेढ़ साल से अटका हवलदार व ASI प्रमोशन

कवर्धा/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया पिछले...