केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छग दौरे को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट

Date:

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात की है. उन्होंने तीजा पोला पर घर आने का निमंत्रण दिया है. सीएम ने गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ आगमन पर अपने निवास में छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति देखने आमंत्रित किया है. मुख्यमंत्री ने शाह से कहा कि छत्तीसगढ़ अपने तीज- त्योहारों और संस्कृति से जुड़ा हुआ राज्य है. छत्तीसगढ़ की वैभवशाली लोकसंस्कृति का रंग सभी त्योहार में देखने को मिलता है. गौरतलब है कि 27 अगस्त को अमित शाह छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. वो दोपहर 2 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे और शाम को वापस दिल्ली लौट जाएंगे.

सीएम बघेल ने गुरुवार की शाम शाह से फोन पर बात कर बताया कि छत्तीसगढ़ की वैभवशाली लोक संस्कृति का रंग सभी त्योहारों में देखने को मिलता है. आपके छत्तीसगढ़ आगमन पर हम आपको इसकी झलक से परिचित कराना चाहते हैं. छत्तीसगढ़ के निवासी अपनी मिट्टी से जुड़े त्योहार बड़े धूमधाम और उल्लास के साथ मनाते हैं.

अमित शाह छत्तीसगढ़ की राजधानी में NIA के मुख्यालय जाएंगे. 1 घंटे अमित शाह एनआईए की बिल्डिंग (NIA Building) के लोकार्पण समारोह में रहेंगे. इसके बाद गृह मंत्री रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में मोदी @20 कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस सेमिनार में मोदी @20 पुस्तक का विमोचन होगा, जिसकी प्रस्तावना स्वर कोकिल लता मंगेशकर ने लिखी थी.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING: आपत्तिजनक गतिविधियों का भंडाफोड़, 5 महिलाएं व 3 युवक पकड़े गए

CG BREAKING: कोरबा। कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र...

मैट्स विश्वविद्यालय में सरस्वती पूजा का अयोजन, विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं छात्र हुए शामिल

रायपुर- मैट्स विश्वविद्यालय में मैट्स स्कूल आॅफ लाइब्रेरी साइंस...