Trending Nowशहर एवं राज्य

सैकड़ों किसानों की सुनवाई प्रारंभ नहीं करने पर मुख्य सचिव छ.ग.शासन के समक्ष करेंगे सत्याग्रह -किसान मोर्चा


रायपुर 12 अगस्त।हाईवे में स्थित खैरझिटी,कौंवाझर,मालिडीह के कृषि भूमि,वन भूमि,गरीबों का काबिल कास्त भूमि,आदिवासी भूमि में गैर कानूनी ढंग से करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगाने के विरोध में विगत 25फरवरी 2022 से किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखण्ड सत्याग्रह चल रहा है।आज अखंड सत्याग्रह के 169 वें दिन भारी बरसात एवं खेती बाड़ी की व्यस्तता के पश्चात भी लगभग 35 किसान जवान एवं महिलाओं ने भाग लिया।आज अखण्ड सत्याग्रह का नेतृत्व किसान नेता दशरथ सिन्हा, भुनेश्वर साहू,नंदकिशोर यादव, चैनुराम साहू,नंदलाल सिन्हा,गजेंद्र यादव,संतोष ध्रुव ने किया।अखण्ड सत्याग्रह में शामिल किसानों को किसान नेता तारेंद्र यादव,संतोष ध्रुव, चैनुराम साहू,भुनेश्वर साहू, श्रीमती राधबाई सिन्हा,श्यामाबाई,जागेश्वरी सिन्हा,मोहन बाई यादव,पंचवती यादव,बनवासा यादव ने संबोधित किया।सत्याग्रह सभा ने सामिल सत्याग्रहियों को संबोधित करते हुए युवा किसान नेता तारेंद्र यादव उप सरपंच ने कहा कि तहसीलदार पटेवा एवं महासमुंद,एस.डी.एम.महासमुंद कलेक्टर महासमुंद ने अनेकों बार रैली द्वारा ज्ञापन सौंपने,वार्ता के दौरान बाद किया था कि सत्याग्रहियों की मांग और शिकायत पर जांच करवाऊंगा,लेकिन आज तक एक भी बार जांच नहीं कराया।जांच करना तो दूर की बात है,भू-व्यपरिवर्तन के लिए एस.डी.एम.महासमुंद द्वारा इस्तिहर के खिलाफ लगभग 150 किसानों ने आपत्ति दर्ज कराया है।उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं किया गया। इससे साफ जाहिर होता है कि राजस्व विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी करणी कृपा स्टील पावर प्लांट का व्यक्तिगत नौकर बने बैठे हैं।दशरथ सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी पेशा कानून के मुताबिक जल,जंगल और जमीन पर पहला अधिकार आदिवासियों का बताया है,लेकिन जमीनी स्तर पर तीनों चीजों पर भ्र्ष्ट उद्योगपति के हवाले कर दिया है। संतोष ध्रुव ने कहा कि करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के संचालक चारों तरफ से कानूनी घेरे आ चुके हैं। अप्रैल माह में दस्तावेज पेश करने वाले आज तक नहीं कर पाया है। श्रीमती राधबाई सिन्हा ने कहा कि महासमुंद के सभी राजस्व अधिकारी और स्थानीय विधायक बिके हुए।जिसके चलते उद्योगपति पर कोई भी कार्यवाही नहीं किया जाता।इससे साफ जाहिर होता है कि सभी अधिकारी बिके हुए हैं। पंचवती यादव ने कहा कि जितने भी अधिकारी कमीशन खोरी के चलते चुप्पी साधे हुए हैं,उनका मुंह खोलवा कर ही दम लेंगे।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: