जेसीआई रायपुर कैपिटल के सहयोग से शासकीय प्राथमिक शाला रायपुरा में नवनिर्मित लाइब्रेरी का किया गया लोकार्पण
रायपुर: जेसीआई रायपुर कैपिटल के सहयोग से शासकीय प्राथमिक शाला रायपुरा में नवनिर्मित लाइब्रेरी का लोकार्पण किया गया, जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु सराफ ने फीता काटकर लोकार्पण किया। साथ ही रियल इस्पात के राजेश अग्रवाल के सौजन्य से स्कूल में बच्चों के पानी पीने हेतु आर ओ वाटर कूलर लगाया गया। इस अवसर पर उपस्थित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संजय पुरी ने जेसीआई की पहल को सराहा एवं बच्चों को इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
सभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु सराफ जोन अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अरिजीत गोस्वामी ने किया स्वागत भाषण शशांक ढाबरे एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव नरेंद्र सिन्हा ने दिया। संस्था के अध्यक्ष श्रीकांत पारख ने बताया की जेसीआई सदैव सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य करती रहती है l
इस अवसर पर बच्चों को नोटबुक वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेसीआई ज़ोन 9 अध्यक्ष आशीष अग्रवाल,अमितेश पाठक, पुष्पेंद्र सचान,संदीप थोरानी, प्रणय बुरड, लीना वाढेर,मुकेश केडिया,चित्रांक चोपड़ा, ,संस्था के अध्यक्ष श्रीकांत पारख, संकुल समन्वयक ज्ञानेश झा, प्रधान पाठिका लकी दुबे, अरिजीत गोस्वामी,नरेन्द्र सिन्हा, सनत जैन, शशांक ढाबरे, एवं स्कूली बच्चे मौजूद थे।