Trending Nowशहर एवं राज्य

पेंट से लोड ट्रक उफनती नदी में समाया

धमतरी. प्रदेश में रुक-रुककर हो रही तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया है. वहीं आज सुबह नगरी क्षेत्र के गट्टासिल्ली के पास एक ट्रक नदी के तेज बहाव में बह गया. ट्रक में एशियन पेंट्स लेकर आंध्रप्रदेश से रायपुर जा रहा था. उसी वक्त पुल पार करते समय ये घटना घटी.

ड्राइवर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला रहा था. जिसके कारण ट्रक सिंदूर नदी में जा पलटा. गांव वालों ने किसी तरह ड्राइवर को तो बचा लिया लेकिन उसका ट्रक और सामान उफनते नदी में समा गया. बताया जा रहा है कि, सिंदूर नदी में पुल के ऊपर से पानी बह रहा था, लेकिन ड्राइवर नहीं रुका और हादसे का शिकार हो गया.
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: