BIG ACCIDENT : कावड़ियों को कंटेनर ने रौंदा, एक की मौत, दर्दनाक हादसा देखकर सिहर उठे लोग

Date:

The container trampled on the Kawadis, one died, people shuddered after seeing the painful accident

खरगोन। जिले के बड़वाह से करीब 12 किमी दूर इंदौर मार्ग पर दो कांवड़ यात्रियों को कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद पुलिया के नीचे कंटेनर पलट गया। नीचे दबने से एक कांवड़ यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे का पैर कट गया है। घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह ओंकारेश्वर से नर्मदा जल कांवड़ में भरकर उज्जैन जा रहे थे। जत्थे के अधिकतर कांवड़ यात्री चोरल में रुक गए थे। जबकि तीन कांवड़ यात्रियों ने शाम को अपनी यात्रा शुरू कर दी। इस दौरान कुरावद पुलिया पर इंदौर तरफ से आ रहे एक कंटेनर ने दो कावड़ यात्रियों को टक्कर मार दी।

जिससे रामचंदर उर्फ चन्दर गामी निवासी रंगवासा (राऊ) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा कांवड़ यात्री अजय दुबे निवासी रंगवासा का पैर कट गया है। कंटेनर को उठाकर नीचे से शव एवं घायल अजय को निकाला गया। गम्भीर रूप से घायल अजय को इंदौर रेफर कर दिया गया है। जबकि शुक्रवार सुबह रामचन्दर का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING: ईडी ने चैतन्य बघेल की करीब ₹70 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की, शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई

BREAKING: रायपुर।ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री...

CG FIRE NEWS: फल गोदाम में  लगी आग, लाखों का सामान जलाकर खाक 

CG FIRE NEWS: बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के बृहस्पति बाजार...