Trending Nowशहर एवं राज्य

CG TRANSFER BREAKING : वापस मूल विभाग भेजे गए सहायक औषधि नियंत्रक बसंत कौशिक

Assistant Drug Controller Basant Kaushik sent back to parent department

रायपुर। मेडिकल सर्विसेज़ कॉरपोरेशन लिमिटेड में सेवाएं दे रहे सहायक औषधि नियंत्रक बसंत कौशिक को वापस उनके मूल विभाग में भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार, बसंत कौशिक के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर हुई शिकायत के बाद लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कार्रवाई की है। बसंत कौशिक की जगह सहायक औषधि नियंत्रक हिरेन मनु भाई पटेल को पदस्थ किया गया है।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: