Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की जाने मानी कलाकार का निधन ….

Well known artist of Chhattisgarhi film industry passed away.

रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की जाने माने कलाकार पुष्पांजलि शर्मा (55) की आज सुबह मौत हो गई। इस दुखद समाचार से छालीवूड में शोक की लहर है।

मिली जानकारी के मुताबिक, अभिनेत्री पुष्पांजलि शर्मा अपनी ही कॉलोनी की दो महिलाओं के साथ तीर्थ यात्रा पर गई हुई थीं। इस दौरान आज तड़के सुबह महाराष्ट्र में एक सड़क हादसे में उनकी जान चली गई। वहीं अन्य दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस बस में अभिनेत्री सवार थी उस बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुआ है।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: