डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा टला… शिवनाथ एक्सप्रेस का एक डिब्बा पटरी से उतरा

Date:

राजनंदगांव जिले के डोंगरगढ़ रेलवे  स्टेशन में बीती रात बड़ा रेल हादसा होने से टल गया, जहां रात लगभग 2 बजे गेवरा रोड से इतवारी जाने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस( shivnath express) का एक डब्बा डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के लाइन नंबर 4 में पटरी से उतर गया, बहरहाल इस हादसे में किसी भी तरह के  हानी नही हुई है।

शेयर मार्केट में तेजी… जानें पूरा अपडेट

घटना की जानकारी लगते ही नागपुर डीआरएम मनिंदर उप्पल नागपुर से अपने बचाव एवं सुरक्षा अमले के साथ डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन ( railway station) पहुँचे  हैं जहा पटरी से उतरे डब्बे को पटरी पर लाने और ट्रैक मेंटेनेस( track maintanence) का कार्य किया जा रहा है।वही नागपुर( nagpur) डीआरएम मनिंदर उप्पल ने बताया की रात में शिवनाथ एक्सप्रेस जो गेवरा रोड से इतवारी जा रही थी वही डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के लाइन नंबर 4 में ट्रेन का इंजन से लगा slr डब्बा पटरी से उतर गया। जिसमे किसी भी तरह की जान माल की हानी नही हुई है वही डीआरएम ने बताया की जांच रिपोर्ट( report) आने के बाद ही हादसे के कारण का पता लग पाएगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING: ईडी ने चैतन्य बघेल की करीब ₹70 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की, शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई

BREAKING: रायपुर।ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री...

CG FIRE NEWS: फल गोदाम में  लगी आग, लाखों का सामान जलाकर खाक 

CG FIRE NEWS: बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के बृहस्पति बाजार...