Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : महिला के साथ दर्दनाक हादसा, लिफ़्ट में फंसा दोनों पैर, कटकर हुआ अलग

Traumatic accident with woman, both legs stuck in lift, severed

दुर्ग। जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहाँ लिफ्ट में पैर फंसने से एक महिला के दोनों पैर कट गए है। महिला का इलाज हाईटेक अस्पताल में चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा चौहान टाउन में हुआ है। एक वृद्ध महिला सावित्री देवी लिफ्ट की चपेट में आ गई, जिससे उसके दोनों पैर लिफ्ट के नीचे दब गए और कटकर अलग हो गए। वहां उपस्थित लोगों ने उन्हें फ़ौरन अस्पताल पहुंचाया।

महिला का इलाज भिलाई के हाईटेक अस्पताल के ICU वार्ड में चल रहा है। घटना के बाद लोगों ने चौहान टाउन के ऑफिस के बहार जोरदार हंगामा शुरू कर दिया।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: