Trending Nowशहर एवं राज्य

केंद्र सरकार कांग्रेस नेताओं को डराने की कोशिश कर रही, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं : भूपेश बोले

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थोड़ी देर पहले नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए हैं। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार, सरकारी संस्थाओं के माध्यम से कांग्रेस के नेताओं को डराने की कोशिश कर रही है। हम डरने वाले नहीं हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर केंद्र की सरकार द्वारा की जा रही नफरत और डर की राजनीति को जनता तक पहुंचाएंगे। कांग्रेस, केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को आम जनता तक पहुंचाएगी।’

बता दें कि राहुल गांधी को ED की नोटिस के बाद देशभर से कांग्रेस के सांसद और AICC के नेता जुटे हैं। सभी कांग्रेस भवन से ED दफ्तर तक पैदल मार्च करेंगे।

Share This: