Trending Nowमनोरंजन

ACTRESS RAPE THREAT : पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस को रेप की धमकी, बेटी भी थी साथ, मुंबई पुलिस से मांगी मदद

Rape threat to popular TV actress, daughter was also with her, sought help from Mumbai Police

डेस्क। पॉपुलर टीवी एक्टर जय भानुशाली की पत्नी माही विज इन दिनों सुर्खियों में हैं. माही विज ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके अपने साथ हुए एक डरावने हादसे की जानकारी दी है. माही विज का आरोप है कि एक शख्स ने उनकी कार को टक्कर मारी और फिर उनके साथ गाली-गलौच करके रेप की धमकी भी दी.

माही के साथ शख्स ने की बदतमीजी –

माही विज ने अपने ट्विटर हैंडल पर हादसे के समय का एक छोटा सा वीडियो शेयर करके मुंबई पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. माही की वीडियो में एक कार की नंबर प्लेट दिख रही है, ताकी पुलिस उस शख्स तक आसानी से पहुंच सके. वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा-  इस शख्स ने मेरी कार को टक्कर मारी, मुझे गालियां दीं और रेप की धमकी भी दी. उसकी पत्नी भी मेरे साथ एग्रेसिव हुई. मुंबई पुलिस इस शख्स को ढूंढने में मेरी मदद करें, जो हमारे लिए एक खतरा है.

मुंबई पुलिस ने कही ये बात –

माही विज के ट्वीट पर मुंबई पुलिस ने रिप्लाई करके कहा कि वो अपने करीबी पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत दर्ज कराएं. मुंबई पुलिस के इस रिप्लाई पर माही विज ने कहा कि वो वर्ली पुलिस स्टेशन गई थीं और उन्होंने कहा की वो उसे कॉल करेंगे.

हादसे के समय बेटी तारा भी थीं साथ –

माही विज की कार को जिस समय शख्स ने टक्कर मारी और उनके साथ बदतमीजी की, तब उनकी कार में माही की नन्ही सी बेटी तारा भी साथ थीं, जिसकी वजह से माही काफी डर गई थीं. अपने एक ट्वीट में माही ने लिखा- तारा भी कार में थी और मैं उसके लिए डर गई थी.

Share This: