नरेंद्र मोदी को लेकर क्या सोचते थे बाला साहेब ठाकरे..? सीएम उद्धव ने सुनाया ‘गोधरा कांड’ का किस्सा

Date:

मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार (1 मई 2022) को पीएम नरेंद्र मोदी और बाला साहेब ठाकरे से संबंधित एक किस्सा सुनाया। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, गोधरा दंगों के बाद लाल कृष्ण आडवाणी ने मुंबई में आकर गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सवाल किए थे और उस वक़्त शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ने लाल कृष्ण आडवाणी को नरेंद्र मोदी की कीमत बताई थी।

सीएम ठाकरे ने कहा कि, ‘गोधरा दंगों के बाद ‘मोदी हटाओ’ अभियान चला था। आडवाणी एक रैली के लिए मुंबई आए थे। उस वक़्त उन्होंने बालासाहेब से सवाल किया कि आपको क्या लगता है कि क्या मोदी को हटाना चाहिए। इसे सुन बालासाहेब ने कहा था कि, ‘उसे मत छूना। मोदी गया तो गुजरात गया।’ सीएम ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “मेरे संबंध अभी भी पीएम मोदी से है, मगर इसका अर्थ यह नहीं है कि गठबंधन होगा।’ उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में इस वक़्त लाउडस्पीकर विवाद के चलते शिवसेना चारों तरफ से घिरी हुई है। ऐसे में उन्होंने पीएम मोदी से संबंधित किस्सा उसी दौरान सुनाया, जब वो लाउडस्पीकर मुद्दे पर जवाब दे रहे थे।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे द्वारा लाउडस्पीकर को लेकर जो अभियान चलाया जा रहा है, उसे लेकर उद्धव ने कहा कि, ‘कुछ लोग हैं जो झंडे बदलते रहते हैं। पहले वे गैर-मराठी लोगों पर हमला करने का प्रयास करते थे। अब वे गैर-हिंदुओं पर हमला कर रहे हैं। मार्केटिंग का जमाना है। ये भी नहीं चला तो कुछ और। सर्वोच्च न्यायालय ने लाउडस्पीकर पर आदेश दिया है। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने किसी एक धर्म के संबंध में कहा है। दिशानिर्देश सभी धर्मों के लिए हैं।’

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG NEWS: हिंदू जागरण मंच ने संदिग्धों की सघन जांच की मांग को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन 

CG NEWS: राजनांदगांव(छत्तीसगढ़ वाच) देश में बढ़ते आतंकी घटनाक्रमों...

CG CRIME: लोन की वसूली कर कंपनी में जमा नहीं किए 14 लाख रूपये, तीन कर्मचारी गिरफ्तार

CG CRIME: राजनांदगाव (छत्तीसगढ़ वाच ब्यूरो )lएमएम एसी जिला के...

कृषि उपज मंडी का प्रांगण राजनांदगांव के विकास की पूंजी – डॉ. रमन सिंह

राजनांदगांव: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बुधवार आदर्श...

CG CRIME: मारगांव में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, धारदार हथियार से वार कर युवक को उतारा मौत के घाट…

CG CRIME: राजनांदगांव(छत्तीसगढ़ वाच) l डोंगरगांव थाना अंतर्गत ग्राम मारगांव...