7 th Pay Commission : फिटमेंट फैक्टर पर बड़ा अपडेट, 2023 में केंद्रीय कर्मियों की सैलरी में होगा बंपर इजाफा!

Date:

नए साल की नई क‍िरण के साथ केंद्रीय कर्मचार‍ियों( central)के ल‍िए भी बड़ा अपडेट आ रहा है. इस अपडेट ( update) तहत 52 लाख से ज्‍यादा केंद्रीय कर्मचार‍ियों की सैलरी में जल्‍द बढ़ोतरी देखने को म‍िल सकती है।

केंद्रीय कर्मचार‍ियों की तरफ से लंबे समय से फ‍िटमेंट फैक्‍टर में बदलाव करने की मांग की जा रही है. इस पर सूत्रों का दावा है क‍ि इसको लेकर कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं. खबरों की मानें तो सरकार इसको लेकर 2024 से पहले लागू करने का मन बना रही है और इसे बजट के बाद मार्च ( march)2023 में लागू करने का ऐलान क‍िया जा सकता है।

कर्मचार‍ियों की म‍िनिमम सैलरी( salary) 18 हजार रुपये

फ‍िटमेंट फैक्‍टर पर फैसला होने के बाद यह बढ़कर 26,000 रुपये पर पहुंच जाएगी. इस सबको लेकर सरकार की तरफ से क‍िसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है. 2.57 प्रत‍िशत फ‍िटमेंट फैक्‍टर के ह‍िसाब से अभी बेस‍िक सैलरी 18000 रुपये में अन्‍य भत्‍ते जोड़कर 18,000 X 2.57= 46260 रुपये मिलते हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related