
बिलासपुर/ब्यूरो | एनटीपीसी सीपत में 15 अगस्त को देश का 76 वां स्वतंत्रता दिवस “आजादी का अमृत महोत्सव” के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह नगर परिसर स्थित डॉ.भीमराव अंबेडकर खेल परिसर में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक, सीपत द्वारा ध्वजारोहण किया गया | ध्वजारोहण के उपरांत सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि घनश्याम प्रजापति द्वारा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का निरीक्षण किया गया|
घनश्याम प्रजापति ने अपने संबोधन में समारोह में उपस्थित सभी कर्मचारियों, उनके परिजनों को 76 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी | उन्होंने एनटीपीसी की महत्वपूर्ण उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि कंपनी की कुल स्थापित क्षमता 69433 मेगावाट है तथा एनटीपीसी आज थर्मल पावर के साथ-साथ सौर, हाइड्रो तथा हवा से भी बिजली उत्पादन कर रही है|
इस अवसर पर एनटीपीसी सीपत की प्रमुख उपलब्धियों पर भी प्रकाश डालते हुए बताया कि एनटीपीसी सीपत ने वित्त वर्ष 2021-22 में 81.29 प्रतिशत पीएलएफ के साथ एनटीपीसी के सभी स्टेशनों में छठवाँ स्थान एवं 21220.75 मिलियन यूनिट का वार्षिक उत्पादन करते हुए एनटीपीसी के सभी कोयला स्टेशनों में पाँचवा स्थान प्राप्त किया है। SOX नियंत्रण हेतु एफजीडी स्टेज 1 इकाई का कार्य प्रगति पर है, और इस वित्त वर्ष में पूर्ण कर लिया जाएगा। स्टेज 2 एफजीडी का कार्य भी शुरू किया जा चुका है। वित्त वर्ष 2021-22 में 6.79 लाख मीट्रीक टन तथा वित्त वर्ष 2022-23 में 5.13 लाख मीट्रीक टन राख़ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सड़क निर्माण के लिए दिया है |
इस दौरान कर्मचारियों के बेहतर कार्य निष्पादन के लिए महाप्रबंधक योग्यता प्रमाणपत्र, पावर एक्सेल, एम्पलॉय ऑफ द इयर तथा मानवीयता पुरस्कार प्रदान किया गया| एनटीपीसी की श्रेष्ठ छात्र पुरस्कार के तहत परियोजना में स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल में अध्ययन करने वाले छात्रों द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में आयोजित परीक्षा में दसवीं कक्षा के परिणाम में प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को क्रमश: रुपये 10,000/- तथा रुपये 7,500/- का नकद पुरस्कार दिया गया| इसके अलावा बारहवी कक्षा में विज्ञान और वाणिज्य विषय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को रुपये 10,000/- का नकद पुरस्कार दिया गया| स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित श्रेष्ठ स्वच्छ कार्यालय और केबिन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया | कार्यक्रम के अंत में हर घर तिरंगा अभियान के तहत खेल परिषद द्वारा आयोजित साइकिल रैली को मुख्य अतिथि द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया|
इस अवसर पर कमलाकर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (सीपीजी-2), श्री रमानाथ पुजारी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), सीपत व सीपीजी2 के महाप्रबंधकगण, श्री एस वी डी रवि कुमार, विभागाध्यक्ष (मा.सं), डिप्टी कमांडेंट श्री मुनिराज मीणा, सीआईएसएफ, शलभ निगम, प्रिंसिपल बीबीपीएस, एवं वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण, संगवारी महिला समिति , वैशाली क्लब, खेल परिषद , संस्कृति क्लब के अध्यक्ष, सचिव व अन्य समिति सदस्य, यूनियन एसोशिएसन के प्रतिनिधिगण, नगर परिसर की गृहणियाँ व बच्चे उपस्थित रहे।
इसके पूर्व संगवारी महिला समिति द्वारा संचालित बाल भवन व टॉइनी ब्लॉसम प्ले स्कूल में संगवारी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती सरोज प्रजापति एवं पदाधिकारियों द्वारा बाल भवन में ध्वजारोहण किया गया। सेवा भवन स्टेज-1 में भी रमानाथ पुजारी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
समारोह उपरांत “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत संयंत्र परिसर में स्थापित फ्युल ऑइल सेल का उद्घाटन परियोजन प्रमुख घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक सीपत द्वारा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया |