chhattisagrhTrending Now

Siltara accident: सिलतरा हादसे में 6 मजदूरों की मौत, सीएम साय ने जताया दुःख

Siltara accident: रायपुर. सिलतरा के निर्माणाधीन प्लांट में सिल्ली गिरने से अब तक 6 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं दर्जनों मजदूर मलबे में दबे हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस हादसे को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा, घटना की जानकारी मिली है. सीएम ने मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए घायल मजदूरों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

 

जानकारी के मुताबिक, 6 मजदूरों की डेथ बॉडी श्री नारायणा अस्पताल पहुंची है. आधा दर्जन से अधिक घायलों को देवेंद्र नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी भी कुछ मजदूर दबे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पिलेट्स बनाने वाली यूनिट में यह हादसा हुआ है. जिस जगह निर्माणाधीन हिस्सा गिरा वहां दर्जनभर मजदूर थे.

दुख की घड़ी में मजदूरों के साथ है प्लांट प्रबंधन
प्लांट प्रबंधन का कहना है कि हमारे लिए हमारे साथ काम करने वाले सभी साथी एक परिवार की तरह है, हमारे सहयोगी हैं. प्लांट प्रबंधन दुख की इस घड़ी में उनके साथ है. मृतक साथियों के परिजनों और घायलों के लिए हर संभव हम प्रयास कर रहें. आप सभी से इस पीड़ादायक समय में विनम्र सहयोग की अपेक्षा है.

Share This: