
नई दिल्ली : भारत में कोरोना के 38,792 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,09,46,074 हो गई है. हालांकि, देश में कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में हुईं 624 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,11,408 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 41,000 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं जिसके बाद कुल ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 3,01,04,720 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,29,946 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 37,14,441 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 38,76,97,935 पहुंच गया.
कोरोना महामारी और तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने इस साल होने वाली कांवड़ यात्रा रद्द कर दी है. धामी के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद उनकी नई सरकार ने उत्तराखंड से जुड़े वार्षिक धार्मिक तीर्थयात्रा पर अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने करने का फैसला लिया था, जिसे रद्द कर दिया गया. पिछले साल भी उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा रद्द करने का फैसला किया गया था.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने हिल स्टेशन और मार्केट में बढ़ती भीड़ पर चिंता व्यक्त की. वहीं, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी दी. नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि दुनिया के कई देशों में तीसरी लहर दिख रही है. देश में कोरोना के घटते मामलों के बीच केरल-महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इस समय 50 फीसदी से ज्यादा नए केस सिर्फ केरल और महाराष्ट्र में मिल रहे हैं. इन दोनों के अलावा तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भी सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं.
कोरोना को लेकर राजस्थान से बड़ी खबर आई है. प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट कप्पा से संक्रमित 11 मरीज मिले हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि 11 मरीजों में से 4 अलवर, 4 जयपुर, 2 बाड़मेर से और 1 भीलवाड़ा से है. उन्होंने बताया कि लिए गए सैंपल की 9 की रिपोर्ट दिल्ली स्थित आईजीआईबी लैब से और 2 की रिपोर्ट जयपुर लैब से जिनोम सीक्वेंसिंग से मिली है. कप्पा डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले मध्यम तरीके का है. राज्य सरकार ने लोगों से कहा कि अभी एहतियात बरतने की जरूरत है.
पीएम मोदी ने कोरोना पर देश को फिर से आगाह किया. है. उन्होंने कहा कि नागरिकों को कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. उन्होने कहा कि कोरोना से लड़ाई के लिए लापरवाही के लिए कोई जगह नहीं है. इसके अलावा माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर जोर देने की बात कही.. पीएम ने कहा कि हिल स्टेशन पर बिना मास्क जुट रही भीड़ चिंता का विषय. है. मोदी ने कहा तीसरी लहर अपने आप नहीं आएगी. कोरोना की तीसरी लहर के लिए ऐसी ही असावधानी जिम्मेदार होगी.