Trending Nowदेश दुनिया

14 साल के बच्चे को बचाने के चक्कर में 30 फीट गहरे कुएं में गिरे 30 लोग, ऐसे चल रहा है रेस्क्यू

भोपाल : मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में लाल पठार गांव में कुएं में गिरे लोगों (fall in well) को बचाने का काम जारी है. कुएं में गिरे बच्चों को बचाने के लिए पहुंची भीड़ भी मिट्टी धंसने की वजह से गिर गई थी. अब तक 19 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है और चार लोगों की मौत हो चुकी है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. विदिशा के लाल पठार गांव में गुरुवार देर शाम बड़ा हादसा हुआ. यहां शाम को तकरीबन 6:00 बजे एक कुएं में बच्चे के गिरने के बाद उसे निकालने पहुंचे लोगों की भीड़ की वजह से कुआं भी धंस गया. इसके चलते 20 से ज्यादा लोग उस कुएं के अंदर गिर गए. अब तक एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम ने 19 लोगों को बाहर निकाल लिया है. अभी कई लोग लापता हैं और चार शव बरामद कर लिए गए हैं.

विदिशा में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कैसा हुआ हादसा

गंजबासौदा के लाल पठार गांव में शाम 6:00 बजे 14 साल का लड़का कुएं में गिर गया. तकरीबन 30 फीट गहरे कुएं में 10 से 15 फीट पानी था. बच्चे के गिरने के बाद लोगों की भीड़ उसे बचाने के लिए कुएं के ऊपर पहुंची. कुएं को ऊपर सीमेंटेड स्लैब से ढका गया था. लोगों की भीड़ के वजन से अचानक स्लैब टूटा ओर कुआं धंस गया, जिसके चलते 30 से ज्यादा लोग कुएं में गिर गए. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन के तमाम अधिकारी अफसर मौके पर पहुंचे. जेसीबी और पोकलेन मशीनों के जरिए राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया.

विदिशा में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

शादी स्थल बना कंट्रोल रूम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा में अपनी गोद ली हुईं बेटियों की शादी के मौके पर मौजूद थे. हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने विवाह स्थल को ही कंट्रोल रूम बना दिया. वहीं से पूरे मामले की निगरानी करते हुए उन्होंने आईजी, कमिश्नर, कलेक्टर. एसपी समेत तमाम अधिकारियों को वहां भेजा. विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद भोपाल से रवाना होकर मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य निगरानी रख रहे हैं.

विदिशा में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मामले की होगी उच्च स्तरीय जांच

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे के उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट में करके कहा, ‘पूरी ताकत से प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा है. मैंने इसी स्थान को कंट्रोल रूम बना दिया है. लगातार मैं सीधे राहत एवं बचाव कार्य के संपर्क में हूं. बेहतर से बेहतर प्रयास करके हम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाएंगे और लोगों को बचाने का भरसक प्रयास करेंगे. यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.’

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: