CRPF के 28 जवान फूड प्वॉइजनिंग के शिकार,खाना खाने के बाद एकाएक बिगड़ी तबीयत, इलाज जारी

सुकमा। जिले में CRPF के 28 जवान की तबीयत फूड प्वॉइजनिंग से ख़राब हो गई है.
बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात कैंप में खाना खाने के बाद एकाएक अधिकांश जवानों को पेट में दर्द, उल्टी जैसे लक्षण दिखने लगे, जिसके बाद सभी जवानों को CRPF के फील्ड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सभी जवान CRPF की 150वीं बटालियन के ‘C’ कंपनी में पदस्थ हैं।मामला चिंतागुफा थाना क्षेत्र का है।