Trending Nowदेश दुनिया

नए साल में 11 करोड़ किसानों को मिलेगा तोहफा, 1 जनवरी को जारी होगी पीएम किसान स्कीम की 10वीं किस्त

नई दिल्ली : नए साल पर देश के किसानों को तोहफा मिलने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जनवरी 2022 को दिन में 12 बजे पीएम किसान योजना 10वीं किस्त जारी करेंगे. कृषि मंत्रालय में इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. लगभग 22000 करोड़ रुपये की रकम हो सकती है. आजादी के बाद यह पहली स्कीम है जिसके तहत पहली बार किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे पैसे दिए जा रहे हैं. इसके तहत देश के करीब 11 करोड़ किसानों को 1.61 लाख करोड़ रुपये की रकम जारी की जा चुकी है. इससे छोटे किसानों को बड़ा सपोर्ट मिला है. फिलहाल, किसाान 10वीं किस्त 31 मार्च तक प्राप्त कर सकते हैं.

अब जो 2000-2000 हजार रुपये किसानों को मिलेंगे उससे वो रबी फसलों के लिए अपना कुछ काम पूरा कर पाएंगे. गेहूं और सरसों की बुवाई के बाद देश के ज्यादातर किसानों को 2,000 रुपये की किस्त का इंतजार था. इससे खाद-पानी का कुछ इंतजाम हो जाएगा. पीएम किसान निधि का पैसा जारी करने के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी किसान उत्पादक संगठनों को इक्विटी अनुदान भी जारी करेंगे. इस कार्यक्रम में आप pmindiawebcast.nic.in अथवा दूरदर्शन के माध्यम से जुड़ सकते हैं.

आप भी करें आवेदन, लेकिन इन बातों का रखें ध्यान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिसंबर 2018 को किसानों को डायरेक्ट सहायता देने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी. जिन लोगों ने इस स्कीम में अब तक अप्लाई नहीं किया है वो आवेदन कर सकते हैं. सौ फीसदी केंद्रीय फंड से चलने वाली इस योजना की खास बात यह है कि इसमें आवेदन कभी भी हो सकता है. आप खुद ऑनलाइन या फिर सीएससी पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

कृषि मंत्रालय ने सलाह दी है कि अप्लाई करते समय आवेदन वक्त पूरा भरें. खासतौर पर बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और खेत का रिकॉर्ड. अगर कोई दिक्कत हो रही है तो पीएम किसान योजना की हेल्पलाइन (155261 या 011-24300606) पर संपर्क कर सकते हैं.

किसे नहीं मिलेगा फायदा
>>इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले किसान इस लाभ से वंचित होंगे.
>>केंद्र या राज्य सरकार में अधिकारी इसके पात्र नहीं होंगे.
>>भूतपूर्व या वर्तमान में संवैधानिक पद धारक हैं तो आपको पैसा नहीं मिलेगा.
>>मंत्री, पूर्व मंत्री, मेयर, विधायक, एमएलसी, सांसद और या जिला पंचायत अध्यक्ष को पैसा नहीं मिलेगा.
>>खेती करने वाले पेशेवर, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, वकील, आर्किटेक्ट को लाभ नहीं मिलेगा.
>>10 हजार से अधिक पेंशन पाने वाले किसानों को लाभ नहीं मिलेगा.

नहीं बढ़ेगी रकम
केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने साफ किया है कि वो पीएम किसान स्कीम का पैसा सालाना 6000 रुपये से अधिक नहीं करेगी. यह भी स्पष्ट किया गया है कि भूमिहीन खेतिहर मजदूरों और बटाईदारों को इस योजना में शामिल करने का अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं है. किसान नेता लगातार इसकी रकम में वृद्धि करने की मांग कर रहे हैं. कोई इसे सालाना 12000 तो कोई 24000 रुपये करने की मांग कर रहा है. स्कीम का फायदा भूमिधारक किसानों को ही मिलेगा. लेकिन शर्त यह कि राज्य सरकार आवेदक को किसान मानकर वेरिफाई करे.

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: