लाल किले के पास ब्लास्ट में10 छत्तीसगढ़ की गाड़ी भी डैमेज, घायल के जानकारी में जुटी पुलिस 

Date:

रायपुर/दिल्ली। दिल्ली में सोमवार शाम लाल किले के पास एक भयंकर धमाका हुआ, जिससे सब डर गए। अब तक करीब 10 लोग मर चुके हैं, और बहुत सारे घायल हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस का कहना है कि धमाका एक आई-20 कार में हुआ। जांच करने वाली टीम मौके पर पहुंचकर जाँच कर रही है। इसी बीच एक और बात पता चली है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।

धमाके वाली जगह के पास छत्तीसगढ़ नंबर की एक मारुति फ्रॉन्क्स कार भी टूटी-फूटी हालत में मिली है। गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है। ऐसा लग रहा है कि कार में बैठे या आसपास के छत्तीसगढ़ के लोग भी घायल हो सकते हैं।

पता चला है कि ये कार रायपुर के स्काई ऑटोमोबाइल से रजिस्टर्ड है। गाड़ी के मालिक बालोद जिले के सिरी गांव के प्रशांत बघेल हैं। लेकिन कागजों में ये कार रायपुर के अभिषेक साहू के नाम पर है। बताया जा रहा है कि प्रशांत बघेल का छोटा भाई इस गाड़ी को दिल्ली में किराए पर चलाता था।

अभी पुलिस छत्तीसगढ़ की गाड़ी से जुड़ी हर चीज की जांच कर रही है। सुरक्षा एजेंसियां ये पता लगाने में लगी हैं कि धमाका कैसे हुआ, कार वहां क्यों थी, और क्या दोनों का कोई संबंध है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

लाल किला ब्लास्ट के बाद Air India की इस फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप

नई दिल्ली: गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली आ रही...

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...