Trending Nowशहर एवं राज्य

लूट,आगजनी एंव सुरक्षा बलों पर फायरिंग की घटना में शामिल 03 माओवादी गिरफ्तार

 

छत्तीसगढ वॉच ब्यूरो सम्मैया पागे

बीजापुर -: जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 21.11.2021 को थाना पामेड़ एवं कोबरा 204 की संयुक्त टीम धरमावरम की ओर माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। संयुक्त पार्टी द्वारा धरमावरम से 03 माओवादियों को पकड़ा गया । वेलकम मल्ला उफर् मलैया (पंचायत कमेटी अध्यक्ष) पिता नीला उम्र 41 वषर् निवासी धरमावरम थाना पामेड़ , माड़वी पोज्जा उर्फ़ माड़वी पौजैया (मिलिशिया सेक्शन कमाण्डर) पिता माड़वी भीमा उम्र 40 वर्फ निवासी धरमावरम थाना पामेड़
3. गटपल्ली मुत्ता उर्फ मुत्तैया(डीएकेएमएस अध्यक्ष) पिता सुरेश उम्र 41 वषर् निवासी धरमावरम थाना पामेड़ l पकड़े गये माओवादी 18.6.2019 को धरमावरम निवासी विजय गुण्डी के घर से बतर्न, आलमारी, घरेलु सामग्री, सोलर प्लेट, बैटरी, राशन सामग्री लूट करने की घटना में शामिल, दिनांक 23.12.2020 को चिन्तावागु नदी के किनारे निमार्ण कार्य मे लगे जेसीबी एवं क्रेन वाहन में आगजनी की घटना में शामिल, दिनांक 23.04.2021 को निमार्णाधीन मार्ग जारपल्ली के पास सुरक्षा डयुटी में तैनात पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल थे। इसके अलावा माओवादी गटपल्ली मुत्ता उर्फ़ मुत्तैया के विरूद्ध थाना पामेड़ में 02 स्थाई वांरट एवं पोज्ज माड़वी के विरूद्ध 03 स्थाई वारंट थाना में लंबित है। पकड़े गये माआवादियों के विरूद्ध थाना पामेड़ में वैधानिक कायर्वाही उपरान्त रिमाण्ड पर इन्हे माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: