Trending Nowशहर एवं राज्य

नौतपा के दूसरे दिन उमस और गर्मी के बाद दोपहर राजधानी रायपुर में बारिश

रायपुर। सुबह से उमस और गर्मी से परेशान लोगों को गुरुवार दोपहर बारिश ने राहत दी। गुरुवार को नौतपा का दूसरा दिन है। राजधानी के साथ-साथ राज्य के कई हिस्सों में बदली-बारिश की खबर है। इससे तापमान से लोगों को थोड़ी राहत मिली।

मौसम विभाग ने बुधवार को ही बारिश की संभावना जताई थी। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण ओडिशा और उसके आसपास के क्षेत्र में ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा स्थित है। इसी तरह एक द्रोणिका बिहार से उत्तर आन्ध्रप्रदेश तक स्थित है। इसके प्रभाव से बुधवार देर रात बूंदाबांदी हुई थी, लेकिन गुरुवार को दोपहर कुछ देर के लिए गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश हुई।

Share This: