Trending Nowअन्य समाचारबिजनेस

NEW LAUNCH : Moto ने लॉन्च किया 12000 वाला तगड़ा स्मार्ट फोन, शानदार कैमरा और दमदार बैटरी के साथ परफेक्ट मोबाइल

Moto launches 12000 strong smart phone, perfect mobile with great camera and strong battery

डेस्क। मोटोरोला ने चोरी छिपे अपना नया स्मार्टफोन Moto E32s लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत मात्र 12,300 रुपए रखी गई है। इस फोन में 6.5 इंच के डिस्प्ले के साथ-साथ 16MP का शानदार कैमरा और 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसका डिजाईन भी काफी स्लिम और यूनिक रखा गया है। Moto E32s ने मार्केट में आते ही अपना रंग जमा दिया है। आइए जानते हैं इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में

ऐसा है Moto E32s का कॉन्फीगरेशन –

मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन में MediaTek Helip G37 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अधिकतम फीचर्स Moto E32 के समान ही है लेकिन दोनों फोन्स में चिपसेट का अंतर है। Moto E32s में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर है। यह Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

इनके अलावा यह VoLTE, Wi-Fi, IP68 रेटेड चेसिस और ब्लूटूथ 5.0 जैसे अत्याधुनिक फीचर दिए गए हैं। फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 18 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैसा है Moto E32s का कैमरा सेटअप –

नए Moto E32s में पंच-होल डिजाईन और मोटी चिन के साथ 6.5 इंच की सुपर अमोल्ड स्क्रीन दी गई है। यह स्क्रिन 720×1600 पिक्सल के रिजोल्यूशन पर काम करती है। फोन के रियर कैमरा सेटअप में 16MP का मैन कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा है।

दो वर्जन में लॉन्च होगा नया स्मार्टफोन –

इस फोन को 3GB/32GB और 4GB/64GB के दो वर्जन में उतारा गया है। इस स्मार्टफोन को मिस्टी सिल्वर और स्लेट ग्रे कलर में डिजाईन किया गया है। हैंडसेट की साइज 163.95 x 74.94 x 8.49 mm है। फोन की कीमत 12,300 रुपए रखी गई है।

Share This: