Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ – एक ही परिवार के 3 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत, पिता के अंतिम संस्कार के बाद चल बसी दो बेटियां, इलाके में मची सनसनी

जशपुर: में उस वक़्त सनसनी फैल गई जब परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। दरअसल एक ही परिवार के 3 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। मामला जिले के पत्थलगांव ब्लॉक के ग्राम महुआटिकरा है। मृतकों में एक 70 साल का बुजुर्ग और 2 नाबालिग लड़कियां शामिल हैं। बताया गया जब बुजुर्ग का अंतिम संस्कार लौटा बेटे की घर पहुंचते ही पहले बड़ी बेटी की मौत हो गई। फिर जब उसका भी क्रिया कर्म कर घर आया तो दूसरी बेटी ने भी दम तोड़ दिया है। परिवार पर उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट गया।

मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग आजबुजुर्ग और एक लड़की के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम कराएगा। वहीं अन्य एक नाबालिग का पोस्टमॉर्टम कर दिया है। राम प्रसाद को डेंगू के लक्षण के चलते ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं परिवार के लोग अंतिम संस्कार कर घर लौटे ही थे कि राम प्रसाद सोनी के पुत्र की 16 वर्षीय बेटी पूजा सोनी की अचानक से मौत हो गई। एक के बाद एक हुई दूसरी मौत ने परिवार को बेहद सदमें में ला दिया।

बताया जा रहा है कि दोपहर को परिवार वाले पूजा सोनी का भी अंतिम संस्कार कर घर वापस लौटे, इसी दौरान पूजा सोनी की छोटी बहन लक्ष्मी सोनी (14 वर्ष) की भी ठीक उसी तरह मौत हो गई। पूरे घटना से इलाके में सनसनी मच गई। घटनाक्रम की जानकारी पुलिस एवं चिकित्सा विभाग को जैसे ही लगी आनन-फानन में टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। जांच में किसी प्रकार के तथ्य सामने नहीं आने पर लक्ष्मी सोनी के शव का पोस्टमार्टम कर कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है।

बीएमओ डॉ जेम्स मिंज ने बताया कि प्रथम दृष्टया की जांच में तीनों ही मौत का कारण डायरिया या फूड पाईजनिंग का नजर नहीं आ रहा। इसके कारण लक्ष्मी सोनी के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अन्य दो शवों को भी कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: