नवा रायपुर प्रभावितों द्वारा ” किसान आन्दोलन ” का 15 वां दिन “भारत माता” व ” महात्मा गाँधी ” की पुजा अर्चना कर ‘राष्ट्र गान ‘गाकर किया शुभारंभ

Date:

रायपुर। किसान मंच के माध्यम से चार समूह महिला दीदी जिसमें 10 – 10 सदस्य का चयन कर छेरछेरा पून्नी के पावन अवसर पर
छेरछेरा मांगने मान• मुख्यमंत्री , कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर , शिव कुमार डहरिया , अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू जी के निवास जाकर छेरछेरा पर्व में नवा रायपुर के प्रभावित किसान परिवारों के साथ न्याय कर दिया जाएं ।
छेरछेरा मांगने मुख्यमंत्री निवास महिला दीदी समूह गये , सुरक्षाकर्मीयो द्वारा व जिम्मेदार अधिकारी द्वारा दुर्व्यवहार किया गया महिला दीदी द्वारा छेरछेरा में मागने का रस्म हैं इसीलिये मुख्य मंत्री निवास आये हैं । इसके बाद भी निवास से बाहर जाने काहा गया ।
छ•ग• के जम्मो तीज त्यौहार मुख्यमंत्री निवास में मनाते हैं यह प्रचारित किया जाता है । आज यह साबित हो गया है कि राजनीतिक दिखावा है, तीज त्यौहार में स्थानीय व प्रभावित लोगों से लेना देना नहीं है ।
कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर जी के निवास छेरछेरा मांगने गये महिला दीदी को सम्मान पूर्वक बिठाकर चर्चा किया प्रशासनिक अधिकारी , क्षेत्रीय विधायक एवं मुख्यमंत्री जी चर्चा जारी है, जल्द ही आप लोगों को न्याय मिलेगा साथ ही छेरछेरा पर्व के अवसर पर 2 कट्टा धान भी दिया गया ।
क्षेत्रीय विधायक व मंत्री शिव कुमार डहरिया एवं धनेन्द्र साहू ( विधायक अभनपुर) के निवास जाकर छेरछेरा मांगने गये महिला दीदी को कभी हैं कभी नहीं है कि स्थिति में मुलाकात कर आन्दोलन कर रहे हैं यह गलत है आप मन के द्वारा अवगत करायें हैं उसे मंत्री, मुख्यमंत्री को अवगत करवा दूंगा कहकर वापस कर दिया गया ।
किसान आन्दोलन में प्रभावित गावों से बैल गाड़ी सजा कर आन्दोलन स्थल पहुंच तथा अपने अपने साधन संसाधन से पहुंच रहे हैं दिनों दिन विभिन्न समाजिक व किसान संगठनों के अलावा छात्र संगठन समर्थन करने पहुंच रहे सभी के भोजन व्यवस्था भोजनालय में बन रहे हैं ।
छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में ” किसान भवन ” का भूमि पूजन किया गया । उपस्थित लोगों द्वारा ईट , रेती, गिट्टी, सीमेंट, सरिया एवं नगद राशि सहयोग किया ।
किसान आन्दोलन को समर्थन करने गोपाल धीवर सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष , रमाकांत शर्मा एस डी ओ , अशोक ताम्रकार छत्तीसगढ़ सयुक्त किसान मोर्चा,  मति सांत्वना ठाकुर, अनिल दुबे, लक्ष्मी नारायण चन्द्राकर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं निवेशक कल्याण, रीता निषाद, बसंती, स्वाति ठाकुर,  मति योगिता पटेल सरपंच उपरवारा, नीरा बाई कन्नौजे, सुमित्रा बरौदा, कु• आकांक्षा चन्द्राकर, हेमीन बंजारे, जीतू वर्मा, हेमलता यादव, पार्वती धृतलहरे, रमशीला साहू, प्यारी पटेल, धनेश्वर पटेल, रूपन लाल चन्द्राकर, कामताप्रसाद रात्रे, डेरहा राम पटेल, फूलेश बारले, आनंद राम साहू, गिरधर पटेल, ललित यादव, लुकेश्वर साहू, जोईधा साहू सरपंच राखी, ऐश राम यादव सरपंच खण्डवा, सुजीत घिदौडे सरपंच संघ अध्यक्ष, छन्नू कोसरे सरपंच कयाबाधां, विकास टण्डन जनपद सदस्य प्रतिनिधि, संतराम साहू जनपद सदस्य, माखन कुर्रे जिला पंचायत सदस्य एवं भारी संख्या में उपस्थित जन समुदाय ।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

KHABAR CHALISA SUNDAY SPECIAL तिरछी नजर : मंत्री की कार्यप्रणाली से संगठन चिंतित

  सरकार के एक मंत्री की कार्यप्रणाली से पार्टी के...

समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आरोपों को बताया निराधार, कहा- यह उनकी धार्मिक छवि को खराब करने का प्रयास 

रायपुर। समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आज एक पत्रकारवार्ता आयोजित...

रायपुर साहित्य उत्सव में वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत हुईं शामिल

रायपुर 24 जनवरी 2026/* रायपुर साहित्य उत्सव के दूसरे...