खेल खबरTrending Now

रोहित-विराट के बचाव में उतरे Yuvraj Singh, टेस्ट सीरीज में भारत की हार के बाद आलोचना करने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली फैंस के निशाने पर हैं। जहां हर कोई रोहित-विराट की आलोचना कर रहे हैं, तो वहीं टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने रोहित-विराट का समर्थन किया। न्यूज चैनल पीटीआई से बातचीत करते हुए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा कि मुश्किल समय में अपने खिलाड़ियों को कोसना आसान होता है, लेकिन उनके साथ खड़े रहना काफी मुश्किल होता है। आइए जानते हैं युवराज सिंह ने क्या कहा?

Yuvraj Singh ने रोहित-कोहली की आलोचना करने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब

दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने हाल ही में दुबई में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रीमियर लीग के लॉन्च सेरेमनी में पीटीआई से कहा किमैं पिछले 5-6 सालों को देखूं तो टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में दो लगातार टेस्ट सीरीज जीती है। मुझे याद नहीं कि ऑस्ट्रेलिया में कौन सी टीम लगातार दो टेस्ट सीरीज जीती। लोग महान खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा की खूब आलोचना कर रहे हैं, लेकिन हम भूल जाते हैं कि उन्होंने बीते दिनों में क्या हासिल किया है। वो दोनों मौजूदा दौर के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। हां इस बार हार गए लेकिन हमसे ज्यादा परेशानी विराट और रोहित को हो रही है।

युवराज ने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि इंडिया पलटवार करेगा। गौतम गंभीर बतौर कोच, अजित अगरकर सेलेक्टर, विराट रोहित बुमराह इस वक्त चुनिंदा उन लोगों में हैं जिनका दिमाग काफी तेज चलता है। उन्हें फैसला करना है कि टीम इंडिया का भविष्य कैसे बेहतर होगा।

बता दें कि पिछली 8 पारियों में कोहली ने 23 की औसत से 190 रन बनाए है और उन्हें चार बार स्कॉट बौलेंड ने चलता किया है। वहीं, रोहित ने पिछले तीन टेस्टमैचों में 31 रन बनाए। उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच की प्लेइंग-11 से बाहर किया गया।

युवराज सिंह से पूछा गया कि अब टीम इंडिया को आगे क्या करना चाहिए तो इस पर उन्होंने कहा कि टीम को क्या सही करना है मैं वो बताने की पोजिशन में ही नहीं हूं. जितना मैं क्रिकेट खेला हूं. ये लोग मुझसे ज्यादा क्रिकेट खेले हैं. जब प्लेयर परफॉर्म नहीं कर रहे होते तो उनकी आलोचना करना आसान है, सपोर्ट करना मुश्किल.मेरा काम है, दोस्तों भाइयो को सपोर्ट करना. मेरे लिए वो मेरा परिवार हैं।

holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: