प्रेमिका को ब्लैकमेल कर युवक ने किया दुष्कर्म, आहत प्रेमी ने की आत्महत्या, लिखा 2 पेज का सुसाइड नोट
हरियाणा। प्रेमिका से दुष्कर्म से आहत युवक ने दो पेज का सुसाइड नोट लिखकर फांसी के फंदे पर झूला गया। मामला हरियाणा के हिसार का है। मिली जानकारी के अनुसार हिसार के बाडो-पट्टी निवासी 24 वर्षीय सोनू ने गुरुवार रात 2 पेज का सुसाइड नोट छोड़कर कमरे में पंखे से चुन्नी के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह सोनू की मां ने उसे फंदे पर लटका देखा तो उसके पिता को इसके बारे में बताया। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया जा रहा है कि सोनू शहर के एक कोचिंग सेंटर में सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए जाता था।सुसाइड नोट में सोनू ने अन्य गांव निवासी एक युवक पर उसकी प्रेमिका से दुष्कर्म का आरोप लगाया है। सोनू ने सुसाइड नोट में लिखा कि उसकी अन्य गांव निवासी एक युवती से दोस्ती थी। उनकी दोस्ती के बारे में उसकी प्रेमिका के ही गांव के एक युवक को पता चल गया। उसके बाद आरोपी उन्हें ब्लैकमेल करने लगा। इस बीच आरोपी ने उसकी प्रेमिका को ब्लैकमेल कर होटल में ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया। सोनू ने सुसाइड नोट में बताया कि आरोपी सरकारी नौकरी करता है और शादीशुदा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।