Trending Nowशहर एवं राज्य

आप प्रत्याशी और निर्दलीय हुए नामांकन से वंचित !

0मामला समय पर नामांकन के लिये नही पहुंचने का राजनांदगांव ।आम आदमी पार्टी की खैरागढ़ विधानसभा की तय प्रत्याशी मयूरी सिंह खैरागढ़ के चुनावी दंगल से बाहर हो गयी है। देववत सिंह की चचेरी बहन व खैरागढ़ निवासी मयूरी के दादा व पिता कांग्रेस से जुडे रहे है।वह आज गुरूवार रायपुर से टिकट तय होते ही राजनांदगांव के लिये रवाना हुई, परन्तु नामांकन के अतिम दिन आज निर्धारित समय तीन बजे नहीं पहुंच पायी।हालांकि जिला पंचायत के कैम्पस में आप के प्रदेश उपाध्यक्ष कुशल सिंह राजपूत व जिलाध्यक्ष चन्द्रमणि वर्मा ने अधिकारियों से बात कर प्रवेश का प्रयास करते आप प्रत्याशी के आने की जानकारी देते हुए प्रवेश का अनुरोध करते रहे, परन्तु उपस्थित नायाब तहसीलदार चितेश दास व वर्षा तिवारी सहित डीएसपी नासिर बाठी ने नामांकन समय समाप्त होने की बात करते हुए गेट बन्द करने कहा। इससे आप कार्यकर्ताओं को मायूस होकर उल्टे पांव वापस होना पडा।वैसे जिला पंचायत के सामने आप कार्यकर्ता और उनके पदाधिकारी सुबह से अपने विधानसभा प्रत्याशी का इंतजार करते रहे।यह भी चर्चा रही कि आप अपने खैरागढ़ प्रत्याशी को लेकर उत्साहित नही था।इसका कारण खैरागढ़ विधानसभा मे आप के सदस्य व टीम ही नही है।आप प्रत्याशी मयूरी सिंह गेट बंद होने के लगभग बीस मिनट बाद जिला पंचायत मुख्य गेट के बाहर पहुंची। उन्होंने कुछ पत्रकारो से चर्चा करते हुए कहा कि रायपुर से आते समय यातायात में फंसने से वह समय पर नही पहुंच पायी । यह भी बताया कि मै तो पांच बजे तक नामांकन का समय समझ रही थी।मुझे नामांकन दाखिल करने का अंतिम समय तीन बजे का पता नही था।आज सब तय होने के बाद मुझे चुनाव लडने से वंचित होने पर मायूसी हो रही है। इसी तरह पहली बार नामांकन फार्म व अपने साथियों के साथ पहुंचे अकरजन ग्राम के पूर्व सरपंच देवीलाल साहू भी तीन बजकर दो मिनट पर पहुँचने से नामांकन दाखिल करने से वंचित हो गये।

Share This: