HELICOPTER CRASH : हवा में दोफाड़ होकर गिरा हेलीकॉप्टर, 5 पर्यटकों समेत पायलट की मौत, देखें VIDEO

Date:

HELICOPTER CRASH : Helicopter broke into two and fell in mid-air, 5 tourists and pilot died, watch VIDEO

न्यूयॉर्क। HELICOPTER CRASH  न्यूयॉर्क में एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना में एक पर्यटक हेलीकॉप्टर हवा में ही टूटकर दोफाड़ हो गया और हडसन नदी में जा गिरा। हादसे में पायलट सहित स्पेन के पांच पर्यटकों की मौत हो गई है। यह हादसा मैनहट्टन से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद हुआ, जब हेलीकॉप्टर ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ की ओर बढ़ रहा था।

मारे गए लोगों में कौन थे शामिल?

HELICOPTER CRASH  घटना में जान गंवाने वालों में पायलट के अलावा सीमेंस कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी ऑगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी मर्स कैम्परुबी मोंटाल और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। हेलीकॉप्टर कंपनी की वेबसाइट पर इस परिवार की एक तस्वीर जारी की गई है, जिसमें वे उड़ान से ठीक पहले मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं।

कैसे हुआ हादसा?

HELICOPTER CRASH  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हेलीकॉप्टर अचानक हवा में ही असंतुलित होकर टूट गया। ब्रूस वॉल नामक एक व्यक्ति ने बताया कि उसने हेलीकॉप्टर को हवा में ही टेल और प्रोपेलर अलग होते देखा। वहीं, होबोकेन के एक रेस्टोरेंट की संचालिका लेस्ली कैमाचो ने कहा कि हेलीकॉप्टर गिरने से पहले उसमें से धुआं निकल रहा था और वह तेजी से चक्कर काट रहा था।

हेलीकॉप्टर 18 मिनट से भी कम समय में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके मलबे को जर्सी सिटी के पास पानी में गिरते देखा गया।

कौन कर रहा था उड़ान का संचालन?

HELICOPTER CRASH  यह हेलीकॉप्टर ‘न्यूयॉर्क हेलीकॉप्टर्स’ नामक कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा था। कंपनी के न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी स्थित कार्यालयों में संपर्क की कोशिश की गई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। कंपनी के मालिक माइकल रोथ ने ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ से बात करते हुए कहा कि वे बेहद दुखी हैं और उन्हें अब तक यह नहीं समझ आया कि यह हादसा क्यों हुआ।

कौन-सा हेलीकॉप्टर मॉडल था?

HELICOPTER CRASH  संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर की पहचान ‘बेल 206’ मॉडल के रूप में की है। यह मॉडल पर्यटन कंपनियों, टीवी चैनलों और पुलिस बलों द्वारा व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है।

जांच शुरू

HELICOPTER CRASH  राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने कहा है कि वह इस हादसे की जांच करेगा और तकनीकी कारणों की पूरी जानकारी जुटाई जाएगी।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related