Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NAXAL SUPPORTER ARRESTED : नक्सलियों के सहयोगी की गिरफ्तारी, आईटीबीपी और पुलिस का संयुक्त अभियान

CG NAXAL SUPPORTER ARRESTED : Naxalite supporter arrested, joint operation of ITBP and police

रायपुर, 12 मार्च। CG NAXAL SUPPORTER ARRESTED छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और राज्य पुलिस के संयुक्त अभियान में नक्सलियों के कथित सहयोगी को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई बुधवार को की गई।

CG NAXAL SUPPORTER ARRESTED आईटीबीपी की 27वीं बटालियन और जिला पुलिस की टीम ने कांकेर जिले के निवासी मोहन गावड़े (34) को पकड़ा। पुलिस के अनुसार, गावड़े नक्सलियों को गतिविधियों में सहयोग पहुंचाने के साथ-साथ स्थानीय संचालकों से रंगदारी वसूलने में उनकी मदद करता था।

CG NAXAL SUPPORTER ARRESTED आईटीबीपी कमांडेंट विवेक कुमार पांडे (27वीं बटालियन) और पुलिस अधीक्षक वाई पी सिंह ने प्रेसवार्ता में कहा कि सुरक्षा बल महाराष्ट्र सीमा से सटे क्षेत्रों को वामपंथी उग्रवाद (LWE) से मुक्त करने के लिए अभियान चला रहे हैं।

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: