Trending Nowशहर एवं राज्य

DELHI BUILDING COLLAPSE : चार मंजिला इमारत गिरी, 4 की मौत, 8 लोग अब भी मलबे में फंसे होने की आशंका

DELHI BUILDING COLLAPSE : Four-storey building collapses, 4 dead, 8 people still feared trapped in the debris

नई दिल्ली। DELHI BUILDING COLLAPSE राजधानी दिल्ली के मुस्तफाबाद स्थित दयालपुर इलाके में शनिवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग, दिल्ली पुलिस, NDRF और बचाव दल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

रात 2:50 बजे हुआ हादसा, 14 लोगों को मलबे से निकाला गया

DELHI BUILDING COLLAPSE दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, रात करीब 2:50 बजे इमारत गिरने की सूचना मिली थी। तत्काल 8 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू शुरू किया गया। अब तक मलबे से 14 लोगों को बाहर निकाला गया है, जिनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10 घायलों का इलाज जारी है।

22 लोग रहते थे इमारत में, मलबे में राहगीरों के दबे होने की आशंका

DELHI BUILDING COLLAPSE दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली है कि इस चार मंजिला इमारत में कुल 22 लोग रहते थे। 14 को बचाया जा चुका है, जबकि अब भी कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। पुलिस को यह भी शक है कि हादसे के वक्त कुछ राहगीर भी पास से गुजर रहे होंगे, जो इसकी चपेट में आ गए होंगे।

रेस्क्यू में जुटीं कई एजेंसियां

DELHI BUILDING COLLAPSE घटना के बाद NDRF, डिजास्टर टीम, दिल्ली नगर निगम, दमकल विभाग और कई निजी संस्थाएं मलबा हटाने में जुटी हैं। GTB अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है।

इमारत ढहने की वजह क्या रही?

DELHI BUILDING COLLAPSE फिलहाल इमारत गिरने की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्राथमिक जांच में जर्जर ढांचे और निर्माण में लापरवाही को इसकी वजह माना जा रहा है।

क्या आंधी बन गई हादसे की वजह?

डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने कहा, “हमें सुबह करीब 2:50 बजे इमारत ढहने की कॉल मिली थी। मौके पर पहुंचकर देखा कि पूरी इमारत जमींदोज हो चुकी थी और कई लोग मलबे में दबे थे।”

DELHI BUILDING COLLAPSE दिल्ली में शुक्रवार रात अचानक मौसम बदला, आंधी और तेज़ हवाएं चलीं, जिससे हादसे की आशंका और गहरा गई है। आईएमडी के मुताबिक, शनिवार को भी मौसम में हल्की बारिश, गरज और 50-60 किमी प्रति घंटे की हवाओं का पूर्वानुमान है।

 

 

Share This: