CHHATTISGARH JOB SCAM : फर्जी दस्तावेज़ से पाई सरकारी नौकरी, सुशासन तिहार में खुलासा! शिकायतकर्ता ने दिए सबूत

Date:

CHHATTISGARH JOB SCAM : Government job obtained by using fake documents, disclosed in Sushasan Tihar! Complainant provided evidence

जांजगीर-चांपा, 10 अप्रैल 2025। CHHATTISGARH JOB SCAM जिले में सुशासन तिहार के दौरान कलेक्टर के नाम एक गंभीर शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें दो सरकारी कर्मचारियों पर फर्जी दस्तावेज और झूठी जानकारी देकर नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता हृदयनारायण सोनी ने आरोपों के समर्थन में दस्तावेज भी प्रस्तुत किए हैं, साथ ही दोषियों की बर्खास्तगी की मांग की है।

तीन और चार संतान, लेकिन आवेदन में बताया दो

CHHATTISGARH JOB SCAM शिकायत के अनुसार, प्रेमसुख लहरे और मोतीलाल कश्यप ने वर्ष 2019 में वाहन चालक के रिक्त पदों पर भर्ती के दौरान झूठी जानकारी देकर सरकारी नौकरी पाई। दोनों ने आवेदन में संतान की संख्या दो बताई, जबकि उनके क्रमशः चार और तीन जीवित संतान हैं, जो नियमों के अनुसार अपात्रता की श्रेणी में आता है।

फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र का आरोप

CHHATTISGARH JOB SCAM हृदयनारायण ने कहा कि भर्ती विज्ञापन में सात वर्ष के शासकीय अनुभव की अनिवार्यता थी, परंतु दोनों अभ्यर्थियों ने फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र लगाए। प्रेमसुख लहरे के संबंध में सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि वे वर्ष 2007 से फरवरी 2019 तक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में दैनिक वेतनभोगी मजदूर के रूप में कार्यरत थे, न कि वाहन चालक के पद पर।

शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे का भी आरोप

CHHATTISGARH JOB SCAM शिकायत में यह भी उल्लेख है कि प्रेमसुख लहरे और उनकी पत्नी, दोनों शासकीय कर्मचारी हैं, लेकिन फिर भी शांति नगर, वार्ड नंबर 25 में शासकीय जमीन पर पट्टा लेकर मकान बना रखे हैं और विभाग से मकान किराया भी प्राप्त कर रहे हैं। यह शासन के नियमों का खुला उल्लंघन है।

भर्ती प्रक्रिया पर भी उठे सवाल

CHHATTISGARH JOB SCAM शिकायतकर्ता ने भर्ती प्रक्रिया को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि दावा-आपत्ति के लिए केवल एक दिन का समय दिया गया और वरिष्ठता सूची जारी करने के बाद पर्याप्त समय नहीं दिया गया, जिससे योग्य अभ्यर्थियों को मौका नहीं मिल सका।

CHHATTISGARH JOB SCAM अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर शिकायत पर क्या कार्रवाई करता है। क्या दोषियों पर सख्त कार्यवाही होगी, या यह मामला भी कागज़ों तक ही सीमित रह जाएगा?

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related