CG RELIGIOUS CONVERSION LAW BREAKING : छ.ग. में धर्मांतरण पर लगेगी लगाम, सरकार लाई सबसे सख्त कानून! डिप्टी सीएम विजय शर्मा का ऐलान

CG RELIGIOUS CONVERSION LAW BREAKING : Religious conversion in Chhattisgarh will be curbed, government brings the strictest law! Deputy CM Vijay Sharma announces
रायपुर। CG RELIGIOUS CONVERSION LAW BREAKING छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए सरकार जल्द ही नया कानून लेकर आएगी। गृह मंत्री विजय शर्मा ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लागू धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 1968 के बावजूद प्रदेश में धर्मांतरण की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसे रोकने के लिए और अधिक प्रभावी एवं सख्त कानून की जरूरत है।
नए कानून में होंगे सख्त प्रावधान
CG RELIGIOUS CONVERSION LAW BREAKING गृह मंत्री ने कहा कि यह कानून देशभर में सबसे सख्त होगा और धर्मांतरण गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में 153 संस्थाएं विदेशी फंडिंग पर चल रही हैं, जिन्हें राज्य से भी 200-300 करोड़ रुपये का फंड मिलता है। सरकार अब इन संस्थाओं पर कड़ी निगरानी रखेगी ताकि धर्मांतरण के लिए इस धन का दुरुपयोग न हो।
विधायकों ने जताई चिंता
CG RELIGIOUS CONVERSION LAW BREAKING धर्मांतरण को लेकर सदन में अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, नीलकंठ टेकाम, सुशांत शुक्ला और रायमुनी भगत ने अपनी चिंता व्यक्त की।
रायमुनी भगत ने एक वृद्ध महिला का मामला उठाया, जिनका बेटा ईसाई धर्म अपना चुका था और हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार नहीं कर सका।
नीलकंठ टेकाम ने कहा कि बस्तर में हर रविवार को 70% लोग प्रार्थना सभा के नाम पर जुटते हैं, जिससे धर्मांतरण का खतरा बढ़ रहा है।
राजेश मूणत ने सवाल किया कि बिना पुलिस को सूचना दिए चंगाई सभाएं (हीलिंग मीटिंग्स) कैसे हो रही हैं और क्या इनके लिए थानों में कोई अलग से जांच व्यवस्था है?
सरकार जल्द ही नए कानून का मसौदा तैयार कर सदन में पेश करेगी, जिससे राज्य में जबरन या लालच देकर धर्मांतरण की घटनाओं पर सख्त रोक लगाई जा सके।